Publisher's Synopsis
सभी की ज़िन्दगी में एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके बिना ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं लगती विराट और काव्या, एक-दूसरे से बिलकुल अलग होने के बावजूद बहुत पक्के दोस्त हैं। विराट शांत और गम्भीर स्वभाव का है जबकि काव्या हमेशा मस्ती-भरी ज़िन्दगी जीना चाहती है। दोनों दोस्तों के बीच कोई तीसरा नहीं आ सकता, यहाँ तक कि विराट की प्रेमिका, महक, भी नहीं। लेकिन जब एक ऐसी घटना घट जाती है जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी, तो उनकी दोस्ती को एक कठिन अग्नि-परीक्षा से गुज़रना पड़ता है। दिल को छू लेने वाली दोस्ती की यह कहानी इस बात को साबित करती है कि सच्चे दोस्त कभी अपनी दोस्ती नहीं छोड़ते।