Publisher's Synopsis
भविष्य जॉनने की कई विधाये हमारे भारत देश में ही नहीं विदेशों में भी मौजूद है।उनमें से कुंडली के द्वारा,अंकों के द्वारा, हस्त रेखाओं के द्वारा, मस्तिष्क की रेखाओं के द्वारा,नाखूनों के द्वारा यह ऐसी विद्याऐं है जो अधिक प्रचलित है। परन्तु अब कुछ वर्षो पूर्व एक नई विद्या ने जन्म ले लिया है। यह विद्या है तो बहुत प्राचीन, लेकिन कम प्रचलित होने के कारण अधिक लोगो के सामने नहीं आ पाई है। अभी कुछ 15 - 20 वर्षों से यह विद्या बहुत अधिक प्रचलित हो गई हैं,और इस विद्या का नाम है - " टैरो कार्ड "। इसमें 78 प्रकार के टैरो कार्ड्स होते है। जिनमे अंक,चिन्ह,आकृति,नदी,पेड़,आसमान,तलवारे,पैसे,कप्स,वेंड्स जैसी तस्वीरें बनी होती है। जिनके आधार पर हम सामने वाले व्यक्ति के भविष्य का आंकलन करते है। जिसके १००% परिणाम सही होते है। यह भारत की पहली ऐसी हिंदी पुस्तक है । जिसमे मैंने टैरो कार्ड्स और ज्योतिष को एक किया है। और इन दोनों के आधार पर भविष्य का आंकलन कैसे किया जाए,सटीक भविष्यवाणी कैसे की जाए, यह बहुत ही सरल तरीके से बताया गया हैं। इस पुस्तक की भाषा एवं भविष्य देखने का तरीका आप सभी को आसानी से समझ मैं आ जाए, इसीलिए इस पुस्तक को बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में लिखा गया हैं। " हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है "