Publisher's Synopsis
सआदत हसन मंटो की कहानियां में दर्द है, दीवानगी है, मंटो की कहानियों को अश्लील कहा जाता है, लेकिन सच कहना अगर अश्लील है, तो मंटो की भी यह जिद है की वो सच्चाई को बार बार अपनी लेखनी से उजागर करता रहेगा। प्रस्तुत बेमिसाल कहानियों का संग्रह 'मंटो की श्रेष्ठ कहानियां' इंसानियत के पतन और समाज की गंदगी का एक बैलेंस और विचलित करने वाला दस्तावेज है...