Publisher's Synopsis
Internet ने हमारे जीवन को आसान बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और प्रतिदिन होने वाले कार्यों को कुछ Clicks पर आधारित कर दिया है । ऐसे समय में उस भाषा को सीखना बेहद आवश्यक हो जाता है, जो Internet के सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले भाग World Wide Web (WWW) पर उपस्थित Websites को बनाने में मुख्य रूप से प्रयोग की जाती है । यह Book इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है । यह Book उन लोगों के लिए है, जो HTML को हिन्दी में सीखने की इच्छा रखते हैं । यह Book हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, BCA, PGDCA, M.Sc. (CS), MCA एवं विभिन्न सरकारी- गैरसरकारी प्रशिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों आदि द्वारा संचालित कम्प्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट Courses के उन विद्यार्थियों के लिए भी समान रूप से उपयोगी है, जिनके Course में HTML को एक Subject के रूप में दिया गया है । इस Book में HTML को बेहद सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है और कठिन शब्दों को Book से दूर रखने का प्रयास किया गया है । इस Book में कम्प्यूटर के तकनीकी शब्दों का हिन्दी में अनुवाद करने के स्थान पर उन्हें ज्यों का त्यों English में ही प्रयोग किया गया है, ताकि HTML सीखने के क्रम में तकनीकी शब्दों की भी जानकारी हो सके । Book में HTML में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न Tags एवं Attributes के Basics को Clear किया गया है और साथ ही उन्हें Step By Step समझाया भी गया है । HTML के Programs एवं उनके द्वारा Result के रूप में प्राप्त होने वाले Web Pages को Book में चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है । इस प्रकार Computer की थोड़ी बहुत जानकारी रखने वाले व्यक्ति के लिए भी यह Book बहुत सहायक है ।